दुकान में घुस कर देवर ने भाभी से की छेड़खानी
गोपालगंज. दुकान में अकेली देख देवर ने दुकान में घुस कर छेड़खानी की है. पीडि़ता ने देवर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. मीरगंज थाने की वार्ड नं चार निवासी प्रमिला देवी (30) ने आरोप लगाया है कि वह अपनी दुकान में अकेली थी कि उसका देवर घुस गया तथा छेड़खानी करने लगा. पीडि़ता ने […]
गोपालगंज. दुकान में अकेली देख देवर ने दुकान में घुस कर छेड़खानी की है. पीडि़ता ने देवर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. मीरगंज थाने की वार्ड नं चार निवासी प्रमिला देवी (30) ने आरोप लगाया है कि वह अपनी दुकान में अकेली थी कि उसका देवर घुस गया तथा छेड़खानी करने लगा. पीडि़ता ने विरोध किया तथा शोर मचाया तो उसके देवर ने उसके साथ मारपीट की एवं गले से सोने की चेन लूट ली.