ग्रामीणों ने विद्यालय में जड़ा ताला

संवाददाता, मीरगंज/हथुआ एकडंगा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में ग्रामीणों का आक्रोश उस समय फूट पड़ा, जब विद्यालय के प्रधानाध्यापक की लापरवाही के कारण विद्यालय में पठन-पाठन बंद होने के कगार पर पहुंच गया. आक्रोशित लोगों ने विद्यालय में ताला जड़ दिया तथा प्रशासन को बुलाने की मांग पर अड़ गये. ग्रामीणों का कहना था कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2015 7:02 PM

संवाददाता, मीरगंज/हथुआ एकडंगा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में ग्रामीणों का आक्रोश उस समय फूट पड़ा, जब विद्यालय के प्रधानाध्यापक की लापरवाही के कारण विद्यालय में पठन-पाठन बंद होने के कगार पर पहुंच गया. आक्रोशित लोगों ने विद्यालय में ताला जड़ दिया तथा प्रशासन को बुलाने की मांग पर अड़ गये. ग्रामीणों का कहना था कि विद्यालय कुव्यवस्था का अड्डा बन गया है, जहां पर पढ़ाई छोड़ कर सब कुछ होता है. छात्रों ने बताया कि विद्यालय में सरस्वती पूजा भी नहीं की गयी. यहां तक कि राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस भी नहीं मनाया गया. इसके बाद मुखिया परमात्मा सिंह, सरपंच शिवकुमार ओझा सहित ग्रामीणों ने स्कूल के बाहर झंडोत्तोलन किया. बाद में मौके पर पहुंचे स्थानीय मुखिया परमात्मा सिंह ने प्रधानाध्यापक को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि यही हाल रहा, तो वे वरीय पदाधिकारियों से शिकायत करेंगे. बाद में मुखिया की अपील पर ग्रामीणों ने ताला खोल दिया. गौरतलब है कि यह विद्यालय पहले भी जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा जांच में बंद पाया गया था. इस मामले की शिकायत को लेकर ग्रामीणों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से शिकायत की है.

Next Article

Exit mobile version