शिक्षा जनता दरबार में छह मामलों की सुनवाई
गोपालगंज. डीपीओ स्थापना राजकिशोर सिंह की अध्यक्षता में शिक्षा जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें छह मामलों की सुनवाई की गयी. फुलवरिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, चुरामनचक के सेवानिवृत्त शिक्षक हबीबुल्लाह अंसारी ने प्रोन्नति से संबंधित आवेदन दिया. भोरे प्रखंड के बनतरिया निवासी राजेंद्र राम ने अपने अनुभव प्रमाण पत्र की जांच का […]
गोपालगंज. डीपीओ स्थापना राजकिशोर सिंह की अध्यक्षता में शिक्षा जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें छह मामलों की सुनवाई की गयी. फुलवरिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, चुरामनचक के सेवानिवृत्त शिक्षक हबीबुल्लाह अंसारी ने प्रोन्नति से संबंधित आवेदन दिया.
भोरे प्रखंड के बनतरिया निवासी राजेंद्र राम ने अपने अनुभव प्रमाण पत्र की जांच का अनुरोध किया. मध्य विद्यालय, बरौली की शिक्षिका गुलनाज कमाल तथा विजयीपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, चौमुखा की शिक्षिका रागिनी कुमारी ने अपने-अपने लंबित वेतन को लेकर आवेदन दिये.
पंचदेवरी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, देवरिया के शिक्षक दिवाकर पांडेय ने अपने को निलंबन मुक्त करने का अनुरोध किया. मांझा प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, शेखटोली मांझा के प्रधान शिक्षक रामबालक सिंह ने भवन निर्माण की राशि लौटाये जाने तथा इसके तहत नये रुपये की मांग को लेकर आवेदन दिया. डीपीओ ने प्राप्त आवेदन पत्रों के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया. मौके पर पीओ स्थापना कपिलदेव तिवारी आदि मौजूद थे.