कड़ी सुरक्षा के बीच प्रतिमा का विर्सजन

फोटो 14- भोरे में प्रतिमा का विसर्जन को लेकर निकली झांकी.भोरे. भोरे थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन को लेकर दो पक्षों के बीच तनाव की खबर ने प्रशासन को बुधवार को पूरी दिन परेशान रखा. कड़ी सुरक्षा के बीच प्रतिमा का विसर्जन किया गया. हरिहरपुर गांव के विद्यालय पर युवकों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2015 8:02 PM

फोटो 14- भोरे में प्रतिमा का विसर्जन को लेकर निकली झांकी.भोरे. भोरे थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन को लेकर दो पक्षों के बीच तनाव की खबर ने प्रशासन को बुधवार को पूरी दिन परेशान रखा. कड़ी सुरक्षा के बीच प्रतिमा का विसर्जन किया गया. हरिहरपुर गांव के विद्यालय पर युवकों ने मिल कर सरस्वती पूजा का आयोजन किया था. प्रशासन का आदेश था कि 26 जनवरी को प्रतिमा का विर्सजन करना है. लेकिन, उस दिन रास्ते पर ही बरात टिकी थी. इसके कारण प्रशासन को 26 जनवरी को वहां से बैरन लौटना पड़ा था. इसी बीच 28 को होनेवाले विसर्जन से पूर्व ही विवाद बढ़ने की अफवाह फैल गयी. सीओ अजय मणि, थानाध्यक्ष गौतम कुमार, एसआइ श्रीभगवान सिंह, एसआइ आरके राम ने दोनांें पक्षों के लोगों के साथ बैठक कर प्रतिमा का विसर्जन कराया.

Next Article

Exit mobile version