वरिष्ठ नागरिकों को दिया गया सम्मान
कटेया. प्रखंड के दुहौना गांव में सामाजिक सद्भाव एवं भाईचारे की मिसाल बने वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया. सम्मान का आयोजन युुवा सांस्कृतिक मंच, दुहौना ने किया था. मुख्य अतिथि के रूप में पहंुचे युवा सामाजिक कार्यकर्ता एवं पैक्स अध्यक्ष विकास तिवारी ने इस कार्यक्रम को गंवई संस्कृति के लिए बेजोड़ पहल बताते हुए […]
कटेया. प्रखंड के दुहौना गांव में सामाजिक सद्भाव एवं भाईचारे की मिसाल बने वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया. सम्मान का आयोजन युुवा सांस्कृतिक मंच, दुहौना ने किया था. मुख्य अतिथि के रूप में पहंुचे युवा सामाजिक कार्यकर्ता एवं पैक्स अध्यक्ष विकास तिवारी ने इस कार्यक्रम को गंवई संस्कृति के लिए बेजोड़ पहल बताते हुए आयोजकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया, तो आयोजन समिति के संरक्षक उपप्रमुख विनय तिवारी ने गांव की खोती जा रही सामाजिक संस्कृति के लिए ऐसे आयोजनों के महत्व पर प्रकाश डाला. आयोजन में वरिष्ट नागरिक घुन अंसारी, अनिरुद्ध पांडेय, राजेंद्र चौहान, जयश्री रंगवा, सत्यदेव गोंड एवं विंध्याचल तुरहा को अंग वस्त्र एवं पुष्प माला अर्पित कर सम्मानित किया. इनके साथ जिला को-ऑपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष श्रीपति उपाध्याय, संत गोपिहा दास महाविद्यालय के प्राचार्य योगेंद्र गुप्ता को भी सम्मानित किया गया.