कस्तूरबा बालिकाओं की हुई सैद्धांतिक परीक्षा

-10 केंद्रों पर 48 छात्राएं हुईं परीक्षा में शामिलफोटो न.6संवाददाता, गोपालगंजबिहार मुक्त विद्यालीय शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड, पटना के तहत जिले के कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं की सैद्धांतिक परीक्षा 29 जनवरी को संपन्न हुई. 28 जनवरी को इससे संबंधित प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजन किया जा चुका है.परीक्षा केंद्रमध्य विद्यालय, भोरेकन्या मध्य विद्यालय, गोपालगंजमध्य विद्यालय, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2015 5:02 PM

-10 केंद्रों पर 48 छात्राएं हुईं परीक्षा में शामिलफोटो न.6संवाददाता, गोपालगंजबिहार मुक्त विद्यालीय शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड, पटना के तहत जिले के कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं की सैद्धांतिक परीक्षा 29 जनवरी को संपन्न हुई. 28 जनवरी को इससे संबंधित प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजन किया जा चुका है.परीक्षा केंद्रमध्य विद्यालय, भोरेकन्या मध्य विद्यालय, गोपालगंजमध्य विद्यालय, हथुआमध्य विद्यालय, कटेयामध्य विद्यालय, कुचायकोटमध्य विद्यालय, पंचदेवरीमध्य विद्यालय, लकड़ी बनवीर मध्य विद्यालय, सिधवलियाबेसिक स्कूल, थावे मध्य विद्यालय, उचकागांवकड़ी चौकसी के बीच हुई परीक्षाबालिकाओं को व्यावसायिक एवं जीवन कौशल प्रशिक्षण के तहत परीक्षा का आयोजन कड़ी चौकसी के बीच हुआ. इसके लिए स्टैटिक मजिस्ट्रेट के अलावा डीपीओ व पीओ निरीक्षण के लिए प्रतिनियुक्त किये गये थे. संबंधित परीक्षा केंद्र के मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की तैनाती केंद्राधीक्षक के रूप में की गयी थी. कुचायकोट संवाददाता के अनुसार, कुचायकोट प्रखंड के मध्य विद्यालय बालक कुचायकोट में कस्तूरबा गांधी विद्यालय में अध्ययनरत बालिकाओं की सैद्धांतिक परीक्षा आयोजित की गयी. पीओ सर्वशिक्षा मनोज कुमार ने इसका निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि 48 बालिकाओं ने परीक्षा में भाग लिया. परीक्षा केंद्रों पर बीपीआरओ प्रमोद कुमार सिंह, बीइओ मीरा कुमारी व केंद्राधीक्षक के रूप में प्रधानाध्यापक सत्य नारायण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version