अतिक्रमण के विरुद्ध आंदोलन करेंगे खिलाड़ी
मांझा. प्रखंड के माधव उच्च विद्यालय के खेल मैदान को अतिक्रमित किये जाने से नाराज खिलाडि़यों ने आंदोलन करने का निर्णय लिया है. खिलाडि़यों का आरोप है कि खेल मैदान के पास गुमटी और होटल खोल कर अतिक्रमण कर लिया गया है. वहीं, इन दुकानों में नशीले पदार्थ बेचा जाता है, जिससे असामाजिक तत्वों का […]
मांझा. प्रखंड के माधव उच्च विद्यालय के खेल मैदान को अतिक्रमित किये जाने से नाराज खिलाडि़यों ने आंदोलन करने का निर्णय लिया है. खिलाडि़यों का आरोप है कि खेल मैदान के पास गुमटी और होटल खोल कर अतिक्रमण कर लिया गया है. वहीं, इन दुकानों में नशीले पदार्थ बेचा जाता है, जिससे असामाजिक तत्वों का जमावड़ा इन दुकानों पर लगा रहता है. इससे पास में स्थित विद्यालय के छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. क्रिकेट खेल रहे युवकों ने स्थानीय प्रशासन से मिल कर अतिक्रमण को हटाने की मांग की है.