हुजूर ! जेल में बंद पिता की हत्या की रच रहे हंै साजिश

गोपालगंज. पुलिस कप्तान अनिल कुमार सिंह के जनता दरबार में गुरुवार को फरियादियों ने अपनी -अपनी व्यथा सुनायी. पुलिस कप्तान ने एक -एक फरियादी की व्यथा सुनी तथा संबंधित थानों को कार्यवाई का आदेश दिया. जनता दरबार में कुल 111 फरियादियों ने गुहार लगायी थी. एसपी ने सभी फरियादियों की बातों को ध्यान से सुना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2015 9:02 PM

गोपालगंज. पुलिस कप्तान अनिल कुमार सिंह के जनता दरबार में गुरुवार को फरियादियों ने अपनी -अपनी व्यथा सुनायी. पुलिस कप्तान ने एक -एक फरियादी की व्यथा सुनी तथा संबंधित थानों को कार्यवाई का आदेश दिया.

जनता दरबार में कुल 111 फरियादियों ने गुहार लगायी थी. एसपी ने सभी फरियादियों की बातों को ध्यान से सुना तथा कार्यवाई का आदेश देते हुए संबंधित थानों को जिम्मेवारीपूर्वक जांच करने का निर्देश दिया. उचकागांव थाने के पिपराही गांव की निवासी तथा इंटर की छात्रा रेहाना खातून (18) ने जेल में बंद अपने पिता की रक्षा की गुहार लगायी है.

उसने कहा है कि उसके पिता जमील अहमद जेल में बंद हंै. पेशी के लिए कोर्ट में आते हैं. इसी बीच दुश्मन ने हत्या की साजिश रची है. बुधवार को पिता की पेशी के दौरान उसके दुश्मन अज्ञात लोगों से पहचान करा रहे थे. उसने जब विरोध किया, तो उसके साथ गाली-गलौज तथा धमकी दी गयी. उसके पिता की हत्या की साजिश में आधा दर्जन अपराधी लगे हंै. एसपी ने आश्वासन दिया कि वे सुरक्षित रहेंगे.

वहीं, थावे थाने के देवरिया गांवा की रंजु देवी ने गांव के ही कुछ लोगों पर अपने पति स्व संजय यादव की बुला कर हत्या करने की आरोप लगाया है, लेकिन हत्यारे खुलेआम घुम रहे हैं. पुलिस प्राथमिकी दर्ज नहीं कर रही है. घटना 19 अक्तूबर, 2014 की बतायी गयी है. जनता दरबार में अधिकतर मामले जमीन विवाद के थे. इसमें इंस्पेक्टर गोरखनाथ इंस्पेक्टर जय प्रकाश पंडित महिला थानाध्यक्ष सरिता कुमारी महिला हेल्प लाइन से परामर्शी एके ठाकुर उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version