गरीबी के आधार पर मिले आरक्षण
गोपालगंज. आरक्षण विरोधी पार्टी की बैठक गुरुवार को सदर प्रखंड के भितभेरवां गांव में हुई.जिसकी अध्यक्षता जिला प्रभारी बाल्मीकी कुमार ने किया.उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए.कहा कि गरीबी के आधार पर आरक्षण दी जाय.न की जाति के आधार पर .आज देश में अच्छे डॉक्टर,इंजीनियर ,एवं अधिकारी की जरुरत है.ऐसे मे सरकार को गरीबों को […]
गोपालगंज. आरक्षण विरोधी पार्टी की बैठक गुरुवार को सदर प्रखंड के भितभेरवां गांव में हुई.जिसकी अध्यक्षता जिला प्रभारी बाल्मीकी कुमार ने किया.उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए.कहा कि गरीबी के आधार पर आरक्षण दी जाय.न की जाति के आधार पर .आज देश में अच्छे डॉक्टर,इंजीनियर ,एवं अधिकारी की जरुरत है.ऐसे मे सरकार को गरीबों को पढ़ाने में मदद करनी चाहिये .न कि आरक्षण देकर उन्हें नौकरी देने की.गरीबी जाति देख कर नहीं आती.तो आरक्षण जाति के आधार पर क्यों.संविधान के मुताबिक आरक्षण कुछ वर्षो के लिये दिया गया था.लेकिन नेता आरक्षण के नाम पर राजनीति कर रहे है.हमारी पार्टी आरक्षण के विरोध में बिगुल फूंक चुका है. देश को आरक्षण मुक्त करने के लिये लोगों को इस संगठन से जुड़ने की जरूरत है.इस मौके पर सुमंत सिंह,धनराज यादव,अरविंद तिवारी,सौरभ तिवारी,रवि सिंह आदि मौजूद थे.