एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगा

मांझा. प्रखंड संसाधन केंद्र पर प्राथमिक व मध्य विद्यालयों की शिक्षा समिति के अध्यक्ष व सचिवों को प्रशिक्षित करने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगा. एमडीएम प्रभारी पूजा कुमारी ने बताया कि शिविर में विद्यालयों की सफाई व एमडीएम संचालन के गुर सिखाये गये. साथ ही जो बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं, उन्हें स्कूल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2015 4:02 PM

मांझा. प्रखंड संसाधन केंद्र पर प्राथमिक व मध्य विद्यालयों की शिक्षा समिति के अध्यक्ष व सचिवों को प्रशिक्षित करने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगा. एमडीएम प्रभारी पूजा कुमारी ने बताया कि शिविर में विद्यालयों की सफाई व एमडीएम संचालन के गुर सिखाये गये. साथ ही जो बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं, उन्हें स्कूल भेजने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. उन्होंने बताया कि प्रत्येक विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण एमडीएम संचालन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. अगले माह सभी रसोइयों को प्रशिक्षित किया जायेगा. ट्रेनिंग कैंप में एमडीएम प्रभारी पूजा कुमारी के अलावा ट्रेनर हेमंत प्रसाद, राजीव कुमार,प्रधानाध्यापक बालेश्वर प्रसाद उपस्थित थे.