भूमि अधिग्रहण के खिलाफ पीएम का फूंका पुतला
गोपालगंज: भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ शुक्रवार को किसान सभा ने शहर में विरोध मार्च निकाला और प्रधानमंत्री का पुतला जलाया. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने मौनिया चौक पर सभा की. नेताओं ने भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने का संकल्प लिया. कार्यकर्ता सुबह सड़कों पर उतर आये. थाना चौक से कार्यकर्ताओं […]
गोपालगंज: भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ शुक्रवार को किसान सभा ने शहर में विरोध मार्च निकाला और प्रधानमंत्री का पुतला जलाया. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने मौनिया चौक पर सभा की.
नेताओं ने भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने का संकल्प लिया. कार्यकर्ता सुबह सड़कों पर उतर आये. थाना चौक से कार्यकर्ताओं का प्रतिरोध मार्च निकाला गया.
डाकघर चौराहा, जंगलिया मोड़, आंबेडकर चौक, घोष मोड़, पुरानी चौक से होकर मौनिया चौक के पास कार्यकर्ताओं का जुलूस पहुंचा, जहां किसान सभा के जिला संयोजक राघव मिश्र ने किसानों को भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ केंद्र सरकार पर अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए आंदोलन तेज करने का संकल्प लिया. आंदोलन करनेवालों में नुरुल हक उर्फ भोला जी, कृष्णानंद यादव, दहारी राम, प्रभु राम, रघुनाथ महतो, मैनेजर माली समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.