profilePicture

प्रेम-प्रसंग के आरोप में युवक को बंधक बना कर की गयी पिटाई

उचकागांव. स्थानीय थाने के बरारी हरिकेश गांव के एक युवक पर प्रेम-प्रसंग का आरोप लगा कर ग्रामीणों द्वारा घर से बुला कर जम कर पिटाई की गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बरारी हरिके श गांव का मुकेश कुमार अपने भरण-पोषण के लिए गांव से टेंपो चलाता है. जिसे नवादा परसौनी की एक महिला अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2015 7:02 PM

उचकागांव. स्थानीय थाने के बरारी हरिकेश गांव के एक युवक पर प्रेम-प्रसंग का आरोप लगा कर ग्रामीणों द्वारा घर से बुला कर जम कर पिटाई की गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बरारी हरिके श गांव का मुकेश कुमार अपने भरण-पोषण के लिए गांव से टेंपो चलाता है. जिसे नवादा परसौनी की एक महिला अपने आने-जाने के लिए बुलाती थी. ग्रामीणों को गांव की महिला को दूसरे गांव के टेंपोचालक के साथ आना-जाना नागवार लग रहा था.

इसी बीच ग्रामीणों में टेंपोचालक तथा उक्त महिला के बीच प्रेम प्रसंग की अफवाह फैल गयी. प्रेम-प्रसंग की बात आते ही ग्रामीणों ने साजिश रची और टेंपोचालक को उसके घर से बुला कर एक सुनसान जगह पर बंधक बनाते हुए जम कर धुलाई कर दी गयी.

इधर घटना की खबर पाते ही गांव के प्रबुद्ध लोगों में खलबली मच गयी. प्रबुद्ध लोगों ने गांव में ही आपसी पंचायती के द्वारा मामले का समाधान कर लिया.

Next Article

Exit mobile version