हथुआ में बनेगा अनुमंडलीय न्यायालय
हथुआ. हथुआ अनुमंडल में अनुमंडलीय न्यायालय के निर्माण को लेकर भूमि चयन का काम तेज हो गया है. भूमि चयन के लिए हथुआ के एसडीओ कृष्ण मोहन प्रसाद, डीसीएलआर नुरूल एन के साथ जिले से आये जजों की टीम ने हथुआ की कई जगहों का भ्रमण किया. इस संबंध में अनुमंडलीय भूमि समाहर्ता नुरूल एन […]
हथुआ. हथुआ अनुमंडल में अनुमंडलीय न्यायालय के निर्माण को लेकर भूमि चयन का काम तेज हो गया है. भूमि चयन के लिए हथुआ के एसडीओ कृष्ण मोहन प्रसाद, डीसीएलआर नुरूल एन के साथ जिले से आये जजों की टीम ने हथुआ की कई जगहों का भ्रमण किया. इस संबंध में अनुमंडलीय भूमि समाहर्ता नुरूल एन ने बताया कि जमीन के चयन का काम अंतिम चरण में है और शीघ्र ही इस कार्य के लिए भूमि उपलब्ध करा दिया जायेगा.