देश स्तर पर पहचान बनाना चाहती है नीलम (कैंपस)

-लगातार सफलता से परिजनों को भी है उम्मीद-लंबी कूद में जिला स्तर पर बनायी पहचान -शिक्षकों व अभिभावकों में हैं उत्साह फोटो न.19संवाददाता. गोपालगंजग्रामीण परिवेश में रहनेवाली छात्रा नीलम देश स्तर पर अपनी पहचान बनाना चाहती है. मांझा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, भवानीगंज की छात्रा नीलम के संघर्ष व लगातार सफलता से परिजनों व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2015 7:02 PM

-लगातार सफलता से परिजनों को भी है उम्मीद-लंबी कूद में जिला स्तर पर बनायी पहचान -शिक्षकों व अभिभावकों में हैं उत्साह फोटो न.19संवाददाता. गोपालगंजग्रामीण परिवेश में रहनेवाली छात्रा नीलम देश स्तर पर अपनी पहचान बनाना चाहती है. मांझा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, भवानीगंज की छात्रा नीलम के संघर्ष व लगातार सफलता से परिजनों व शिक्षकों में काफी उत्साह है. शुक्रवार को आयोजित जिलास्तरीय तरंग प्रतियोगिता में नीलम कुमारी ने लंबी कूद में जिला स्तर पर अपना परचम लहराया है. कृषक भगवान साह की पुत्री अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पिता व मां मराछो देवी को देती है. नीलम कहती हैं कि मैं भले ही गरीब घर की बेटी हूं लेकिन अपने संघर्ष और माता पिता व गुरुजनों के आशीर्वाद से देश स्तर पर लंबी कूद में अपनी पहचान बनाऊंगी. उधर माता-पिता को भी अपनी चार संतानों में छोटी बेटी नीलम से कुछ ज्यादा ही उम्मीद है. वहीं नीलम की सफलता पर प्रधानाध्यापक राजेंद्र प्रसाद, अंकज तिवारी, धर्मवीर प्रसाद, मजिस्टर प्रसाद आदि शिक्षकों में उत्साह हैं.