धोखाधड़ी कर हड़प लिया 90 हजार रुपया

गोपालगंज. धोखाधड़ी कर 90 हजार रुपयों की ठगी कर ली गयी है. यादोपुर थाने के चतुरबगहा गांव के युगल साह ने पड़ोसी गांव मझवलियां गांव के दो लोगों पर कर्ज के रूप में 90 हजार रुपया लेकर हड़प लेने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है....

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2015 8:02 PM

गोपालगंज. धोखाधड़ी कर 90 हजार रुपयों की ठगी कर ली गयी है. यादोपुर थाने के चतुरबगहा गांव के युगल साह ने पड़ोसी गांव मझवलियां गांव के दो लोगों पर कर्ज के रूप में 90 हजार रुपया लेकर हड़प लेने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.