विलय पर फैसला शीघ्र : डॉ महाचंद्र

फोटो न.2संवाददाता, गोपालगंजजदयू-राजद सहित अन्य पार्टियों के विलय का फैसला शीघ्र होगा. उक्त बातें सूबेे के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह ने कहीं. उन्होंने कहा कि विलय के बाद ही तय होगा कि पार्टी का मुखिया कौन होगा. पार्टी का झंडा क्या होगा. पार्टी किसके नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी. राष्ट्रीय नेतृत्व किसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2015 3:03 PM

फोटो न.2संवाददाता, गोपालगंजजदयू-राजद सहित अन्य पार्टियों के विलय का फैसला शीघ्र होगा. उक्त बातें सूबेे के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह ने कहीं. उन्होंने कहा कि विलय के बाद ही तय होगा कि पार्टी का मुखिया कौन होगा. पार्टी का झंडा क्या होगा. पार्टी किसके नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी. राष्ट्रीय नेतृत्व किसके हाथों में होगा. उन्होंने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि अन्य दलों के लोगों की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि 15 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में सभी जिलों से बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता पहुंच कर अपनी पार्टी की ताकत बतायेंगे. उन्होंने कहा, वर्ष 2005 में जब राज्य का खजाना खाला था, तो हर स्तर पर परेशानियां-ही-परेशानियां थीं. तब नीतीश कुमार ने सूबे की कमान संभाली थी. विषम पस्थितियों में उन्होंने सुशासन लाने का बेहतर प्रयास किया. हर क्षेत्र में उनका प्रयास सफल भी रहा. स्वास्थ्य-शिक्षा से लेकर गरीबी उन्मूलन तक के क्षेत्र में उनका कार्य पूरे देश में चर्चा रहा. पंचायतों में महिलाओं को आरक्षण देकर विकास में महिला और पुरुष सबकों भागीदार बनाया. वंचित घरों की बच्चियां स्कूलों तक पहुंचने लगीं. शिक्षा के क्षेत्र में भी क्रांति लाने का काम नीतीश कुमार ने किया. इस मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष सदानंद सिंह, राधा मोहन सिंह, ललन मांझी, रमेश पटेल, प्रमोद पटेल, वाल्मीकि सिंह सहित जदयू के कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version