14.37 लाख रुपये के साथ तीन कारोबारी गिरफ्तार, हवाला की आशंका, नोट गिनने वाली मशीन भी हुई बरामद
Gopalganj News: वाहन जांच कर रही जादोपुर थाने की पुलिस को मंगलवार को एक बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने एक बाइक पर सवार तीन हवाला कारोबारियों को गिरफ्तार किया. इनके पास से 14 लाख 37 हजार 940 रुपये बरामद हुए.
Gopalganj News: गोपालगंज में वाहन जांच कर रही जादोपुर थाने की पुलिस को मंगलवार को एक बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने एक बाइक पर सवार तीन हवाला कारोबारियों को गिरफ्तार किया. इनके पास से 14 लाख 37 हजार 940 रुपये बरामद हुए. गिरफ्तार किये गये हवाला कारोबारियों में कुचायकोट थाना क्षेत्र के रामपुर माधो निवासी मरहूम अलाउद्दीन आलम का पुत्र सलमान अली, उचकागांव थाना क्षेत्र के नौतन हरैया गांव निवास मरहूम सलाउद्दीन के पुत्र मेहरबान आलम और पश्चिम चंपारण के अरेराज ओपी के अरेराज निवासी मोहन पांडेय के पुत्र अनुराग आनंद शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से 14.37 लाख कैश के अलावा एक बाइक और नोट गिननेवाली एक मशीन को जब्त किया है.
वाहन चेकिंग के दौरान मिले पैसे
पुलिस के अनुसार बंगरी बाइपास पर जादोपुर थानाध्यक्ष पिंटू कुमार के नेतृत्व में अपर थानाध्यक्ष राकेश कुमार, विजय यादव समेत पुलिस टीम वाहनों की जांच कर रही थी.वाहन जांच के दौरान बाइक सवार दो युवक तेज रफ्तार में आने लगे, जिसके बाद पुलिस ने वाहन रोककर जांच की और जांच के दौरान दोनों के पास से 14 लाख 37 हजार 940 रुपये बरामद किये गये. पुलिस ने पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार युवकाें की निशानदेही पर एक अन्य अभियुक्त अनुराग आनंद को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इस कार्रवाई के बाद वाहनों की जांच में सख्ती बढ़ा दी है.
पैसे कहाँ से लाये इसका नहीं हो सका खुलासा
पैसे कहां से लाये गये, इसका खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस का मानना है कि हवाला कारोबार से जुड़े हुए तीनों कारोबारी हैं, जो हवाला का कारोबार करते हैं. पुलिस ने तीनों गिरफ्तार कारोबारियों से पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस की पूछताछ में हवाला कारोबारियों ने कई बार अपना बयान भी बदला है, जिसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें : 12 सौ करोड़ रुपये की लागत के साथ लखीसराय में बनेगा मरीन ड्राइव, नगर को मिलेगी जाम से मुक्ति
सघन जाँच में जुटी पुलिस
एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि पुलिस गिरफ्तार हवाला कारोबारियों से गहन पूछताछ की जा रही है. हवाला कारोबार से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है. एसडीपीओ का कहना है कि किसी ने पैसे के बारे में ठोस कागजात नहीं दिया है.