सर्पदंश से 24 घंटे में तीन लोगों की गयी जान, परिजनों में कोहराम

बरसात के आते ही सर्पदंश के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. वहीं बीते 24 घंटे में एक किशोर सहित तीन लोगों की मौत जहरीले सांप के डसने से हो गयी है. बाद में तीनों के शवों का बुधवार को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 10:37 PM

गोपालगंज. बरसात के आते ही सर्पदंश के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. वहीं बीते 24 घंटे में एक किशोर सहित तीन लोगों की मौत जहरीले सांप के डसने से हो गयी है. बाद में तीनों के शवों का बुधवार को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. इस घटना के बाद तीनों परिवारों में शोक का माहौल है. गोपालगंज में बारिश का मौसम आने के बाद हर साल सांप के काटने से कई लोगों की मौत हो जाती है. सांप आमतौर पर बिल में रहते हैं और बारिश के दौरान बिल में पानी चले जाने से बाहर आ जाते हैं और लोगों को काट लेते हैं. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की सलाह विशेषज्ञ दे रहे हैं. उनका कहना है कि सांप के डसने के बाद तत्काल नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाएं ताकि उसकी जान को बचाया जा सके. फुलवरिया थाना क्षेत्र के देवान परसा गांव में भोला राय के पुत्र जितेंद्र राय की मौत सांप के डसने से हो गयी. जितेंद्र राय देवान परसा गांव के रहने वाले थे. मंगलवार की रात को इसे करैत सांप ने काट लिया, जल्दबाजी में इसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान इसकी मौत हो गयी. वहीं इसके परिवार वाले शव को लेकर और अपने घर चले गये. इधर घटना के बाद मामले की सूचना पुलिस को मिली, तो फिर शव को वापस मंगवाया गया और पोस्टमार्टम करवाया गया. उचकागांव थाना क्षेत्र के निवासी कृष्णा साह की पत्नी ललिता देवी नामक महिला को मंगलवार की शाम सात बजे बजे घर की साफ-सफाई के दौरान जहरीले सांप ने डस लिया. स्थिति गंभीर होने पर इसे नजदीकी ओझा से झाड़-फूंक करवाया गया. वहां से और रिएक्शन हो जाने के बाद उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं सीवान जिले के जामो थाना क्षेत्र के तामीलपुर गांव के निवासी प्रदीप सिंह का पुत्र सूर्य प्रताप सिंह घर के बाहर खेलने के दौरान अचानक एक जहरीले सांप के डसने से अचेत हो गया. अचेत किशोर को बाद में सदर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए डाॅक्टर ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version