स्कॉर्पियो, बोलेरो व बाइक से शराब तस्करी में पकड़े गये 30 धंधेबाज
लोकसभा चुनाव में खपाने के लिए शराब की तस्करी का खेल शुरू हो गया है. पुलिस से छिपकर शराब तस्कर लगातार शराब की तस्करी में लगे हुए हैं.
गोपालगंज. लोकसभा चुनाव में खपाने के लिए शराब की तस्करी का खेल शुरू हो गया है. पुलिस से छिपकर शराब तस्कर लगातार शराब की तस्करी में लगे हुए हैं. वहीं, पुलिस भी इन तस्करों की गिरफ्तारी कर उनके मंसूबों को नाकाम कर रही है. पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर जिलेभर में शराब को लेकर विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. पुलिस की इस छापेमारी में स्कॉर्पियो, बोलेरो और बाइक से शराब की तस्करी करने के मामले सामने आये. पुलिस ने वाहनों को जब्त कर तस्कराें को गिरफ्तार कर लिया है. जिलेभर में चलाये गये विशेष छापेमारी अभियान में 30 लोगों की गिरफ्तारी की गयी है. इनमें चार शराब के बड़े तस्कर हैं, जबकि 26 लोग शराब पीने में गिरफ्तार किये गये हैं. पुलिस के अनुसार मीरगंज थाने की पुलिस ने एक स्कॉर्पियो को जब्त किया, जिसमें 612 लीटर विदेशी शराब मिली है. यूपी से शराब की तस्करी कर लायी जा रही थी. वहीं, दूसरी कार्रवाई में फुलवरिया थाने की पुलिस ने शराब से भरी बोलेरो को जब्त किया है. बोलेरो वाहन में 243.72 लीटर शराब की तस्करी कर लायी जा रही थी. हालांकि दोनों ही मामले में तस्कर फरार हो गये. वहीं, मांझा थाने की पुलिस ने एक चोरी की वाहन के साथ नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें छह शराब पीनेवाले शामिल हैं. वहीं, महम्मदपुर थाने की पुलिस ने एक बाइक से शराब के साथ दो तस्कर और दो शराब पीनेवाले को गिरफ्तार किया. वहीं पुलिस की इस कार्रवाई से शराब के धंधेबाजों में हड़कंप मच गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है