Gopalganj News : सेमराही में बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग में 30 घर जलकर हुए राख
गोपालगंज. सदर प्रखंड के सेमराही गांव में बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग से 30 घर जलकर राख हो गये. दमकल के तीन वाहन ने आग पर काबू पाया. इस घटना में आठ सिलाई मशीन, 10 होंडा मशीन, 20 बकरियां व पांच भैंस समेत 70 लाख से अधिक की संपत्ति जल कर राख हो गयी.
गोपालगंज. सदर प्रखंड के सेमराही गांव में बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग से 30 घर जलकर राख हो गये. दमकल के तीन वाहन ने आग पर काबू पाया. इस घटना में आठ सिलाई मशीन, 10 होंडा मशीन, 20 बकरियां व पांच भैंस समेत 70 लाख से अधिक की संपत्ति जल कर राख हो गयी. सेमराही गांव के वार्ड नं 13 में शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने तबाही मचा दी. घटना में घरों में रखे अनाज, कपड़ा, चौका, चूल्हा, ओढ़ना- बिछौना तक जलकर राख हो गया. अगलगी के बाद पीड़ित लोगों ने पूरी रात खुले आसमान में ठंड में गुजारी. साल-दर-साल बाढ़ की तबाही झेलने वाले बाढ़पीड़ितों ने जैसे अपने को स्थापित करने की कोशिश की कि आग से तबाही मचा दी. लोगों का सबकुछ जलकर राख हो गया. आग की चपेट में आने से पांच लाख से अधिक नकदी भी जले हैं. बिजली कंपनी की ओर से लगाये गये मीटर के पास से आग लगा और देखते- देखते पूरे टोला को अपने आगोश में ले लिया.
आग ने इनके घरों को राख में किया तब्दील
सेमराही में लगी आग से बिक्रम यादव, शिवशंकर यादव, द्वारिका यादव, हरिकेश यादव, छबिला यादव, रमेश यादव, चिंता देवी, कुंती देवी, इंदू देवी, रीता देवी, सोनू यादव, राधिका देवी, लुटन यादव, बबीता देवी, मुन्ना यादव, पूजा देवी, लालबाबू यादव, मंटु यादव, राहुल यादव समेत 30 घर जले हैं.पीड़ितों के बीच सीओ ने दिये प्लास्टिक व कंबल
अगलगी में 30 घरों के जलने की सूचना पर प्रशासन भी एक्शन मोड में आ गया. पीड़ितों को पॉलीथिन शीट एवं कंबल राहत के तौर पर 24 घंटे के अंदर सीओ रजत बरनवाल ने प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि रंजन यादव के साथ पहुंच कर दिया. सभी पीड़ितों को जल्द ही मुआवजे की राशि भी भुगतान की जायेगी. मौके पर स्थानीय मुखिया अजीत राय, स्थानीय वार्ड, बीडीसी, राजस्व कर्मचारी एवं अंचल निरीक्षक मौजूद रहे.
सेमराही के वार्ड 14 में भी 32 घर जले
गोपालगंज. सदर प्रखंड के सेमराही गांव में बुधवार की शाम लगी आग में वार्ड 13 में 30 घर जल गये, वहीं वार्ड 14 में भी 32 कर जल कर राख हो गये. लाखों रुपये का नुकसान हुआ. अगलगी की सूचना के बाद डायल 112 एवं जादोपुर थाने की पुलिस ने फायर ब्रिगेड की गाड़ियाें के साथ पहुंच कर आग पर काबू पाया. घटना के बाद प्रशासन की ओर से पीड़ितों को राहत सामग्री पहुंचायी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है