गोपालगंज. जिले के चार प्रखंडों के अलग-अलग प्राथमिक विद्यालयों के 300 शिक्षक- शिक्षिकाओं का एफएलएन प्रशिक्षण सोमवार से शुरू हो जायेगा. प्रशिक्षण कार्यक्रम सीवान में आयोजित किया गया है, जहां रविवार को ही शिक्षकों को रिपोर्ट करनी होगी. सोमवार से प्रतिदिन सुबह 5:30 बजे से 6:30 बजे तक योग या पीटी कराया जायेगा. इसके बाद सुबह 8:30 बजे से शाम 7:30 बजे तक प्रशिक्षण कार्यक्रम चलेगा. प्रशिक्षण में शामिल होने वाले शिक्षकाें के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है. लेक्चर टाइम में शिक्षकों को फॉर्मल पैंट-शर्ट में रहना होगा, जिसका कलर लाइट ब्लू- व्हाइट हाेगा. ऑफिशियल ड्रेस के साथ टाइ लगाना होगा. वहीं महिलाओं को सलवार, कमीज या साड़ी में रहना होगा, जिसका कलर लाइट ब्लू, स्काइ ब्लू या पिंक हो सकता है. पीटी व योग समय शिक्षक व शिक्षिकाओं को ट्रैक शूट में रहना होगा. वहीं विशेष अवसरों पर शिक्षकों को काला गलाबंद ड्रेस और महिलाओं को जोधपुरी साड़ी में रहना होगा. इसके अलावा भी कई दिशा- निर्देश शिक्षकों को दिये गये हैं. शिक्षक को प्रशिक्षण स्थल पर वाहन लाने की का अनुमति नहीं है. शिक्षकों के साथ कोई बॉडीगार्ड या परिवार के अन्य सदस्य नहीं रहेंगे. प्रशिक्षण के दौरान किसी तरह की छुट्टी नहीं मिलेगी. विशेष परिस्थिति में समन्वयक की अनुशंसा पर छुट्टी मिल पायेगी. ट्रेनिंग सेंटर से बाहर आने तथा जाने के समय सुरक्षाकर्मियों को आइकार्ड दिखाना होगा. प्रतिदिन बायोमैट्रिक अटेंडेंस बनेगा. प्रशिक्षण के दौरान मोबाइल फोन पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा. शिक्षकों की दक्षता परीक्षा में कंप्यूटर दक्षता होना अनिवार्य है. प्रशिक्षण में कुचायकोट प्रखंड से 150, मांझा से 75 तथा फुलवरिया से 75 शिक्षक रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है