युवती के खुदकुशी मामले का नहीं हुआ खुलासा
हथुआ. मीरगंज थाने के उत्तरी रेलवे ढाले पर एक युवती के खुदकुशी का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है. हालांकि सिंगहा पंचायत के अहिरौली गांव के ओमप्रकाश राय क ी पुत्री प्रीति कुमारी ने मंगलवार को ट्रेन से कट कर आत्महत्या कर ली थी. युवती ने एक सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें लिखा था […]
हथुआ. मीरगंज थाने के उत्तरी रेलवे ढाले पर एक युवती के खुदकुशी का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है. हालांकि सिंगहा पंचायत के अहिरौली गांव के ओमप्रकाश राय क ी पुत्री प्रीति कुमारी ने मंगलवार को ट्रेन से कट कर आत्महत्या कर ली थी. युवती ने एक सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें लिखा था कि आत्महत्या के पीछे परिवार का कोई दोष नहीं है. आखिर यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि यह मामला हत्या का है या आत्महत्या का है. हालांकि इसकी सूचना परिवार वालों ने सुसाइट नोट के साथ मीरगंज पुलिस को की थी. यहां तक की शव को पहचानने से परिजनों ने इनकार भी कर दिया था. शव को जीआरपीएफ थाने ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. बुधवार को परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया.