एलआइसी के अभिकर्ताओं ने की हड़ताल

एलआइसी कार्यालय में लोगों को जाने से रोकाबीमा कर्मियों ने मनाया विश्राम दिवस11 सूत्री मांगों को लेकर कर्मियों ने रोका कामकाजफोटो-16संवाददाता. गोपालगंजभारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ताओं ने महीने के अंतिम दिन विश्राम दिवस मनाया. कामकाज को रोक कर पूरे दिन हड़ताल पर बैठे रहे. इस दौरान एलआइसी कार्यालय में आने- जानेवाले लोगों को रोक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2015 7:03 PM

एलआइसी कार्यालय में लोगों को जाने से रोकाबीमा कर्मियों ने मनाया विश्राम दिवस11 सूत्री मांगों को लेकर कर्मियों ने रोका कामकाजफोटो-16संवाददाता. गोपालगंजभारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ताओं ने महीने के अंतिम दिन विश्राम दिवस मनाया. कामकाज को रोक कर पूरे दिन हड़ताल पर बैठे रहे. इस दौरान एलआइसी कार्यालय में आने- जानेवाले लोगों को रोक दिया तथा पूरे दिन एलआइसी कार्यालय का कामकाज ठप कर अपनी मांग को लेकर नारेबाजी करते रहे. बीमा अभिकर्ताओं ने कहा कि निगम अब बीमा अभिकर्ताओं को बंधुआ मजदूर बनाना चाहती है. बीमा कंपनियों की मांग थी कि रोस्टेर सेक्शन-44 ऑफ 1938 एक्ट के तहत एचआरसी एंड इआरसी कमीशन, रिमूव सर्विस टैक्स प्रीमियम समेत अपनी 11 सूत्री मांग को लेकर आंदोलन की शुरुआत की है. इसमें 27 मार्च तक चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा भी तय कर दी गयी है. इसके बाद भी इनकी मांग को नहीं माना गया, तो ये 14, 30, 31 मार्च को रेस्ट डे पर जायेंगे. इस आंदोलन की अध्यक्षता प्रमोद सिंह ने की. जबकि साथ में उपेंद्र प्रसाद, सुनील प्रसाद सिंह, नीरज कुमार पाठक, एनएन प्रसाद, ओमप्रकाश कुमार, रामानंद यादव, नित्यानंद उपाध्याय, विजय कुमार राय, प्रदीप कुमार मिश्र, कामेश्वर सिंह, बीबी सिंह, डीबी चौबे आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version