अब सत्यापन कर दूर की जायेंगी जॉब कार्ड की त्रुटियां

गोपालगंज. अब सत्यापन कर जॉब कार्ड की त्रुटियां दूर की जायेंगी. ग्रामीण विकास विभाग के सचिव एसएम राजू ने निर्देश दिया है कि सभी प्रखंडों के मनरेगा मजदूरों के जॉब कार्ड का सत्यापन कराया जाये. सत्यापन के क्रम में जिन मजदूरों की मौत हो गयी. उनका कार्ड रद्द कर दिया जाये. वहीं जिन मजदूरों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2015 8:03 PM

गोपालगंज. अब सत्यापन कर जॉब कार्ड की त्रुटियां दूर की जायेंगी. ग्रामीण विकास विभाग के सचिव एसएम राजू ने निर्देश दिया है कि सभी प्रखंडों के मनरेगा मजदूरों के जॉब कार्ड का सत्यापन कराया जाये. सत्यापन के क्रम में जिन मजदूरों की मौत हो गयी. उनका कार्ड रद्द कर दिया जाये. वहीं जिन मजदूरों के जब कार्ड में त्रुटि हो उसे सुधार किया जाये. ग्रामीण विकास विभाग के निर्देश पर उपविकास आयुक्त सुनील कुमार ने सभी प्रखंडों के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, कनीय अभियंता, पंचायत तकनीकी प्रबंधक, पंचायत रोजगार सेवक व जॉब कार्ड सत्यापन काम करेंगे. इस कार्य को 25 फरवरी, 2015 तक पूर्ण कर रिपोर्ट मुहैया कराये जाने का निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version