बैंक की मुहर लगा करता था फर्जीवाड़ा

बैंक के कर्मी का जाली हस्ताक्षर भी करता थातीन बार में 1.20 लाख की धेखाधड़ी की थीसंवाददाता, बैंकुठपुरसेंट्रल बैंक की दिघवा दुबौली शाखा में जालसाजी के आरोपित सुबास साह को पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया. वह बैंक का चपरासी था. वह भीड़ का फायदा उठाते हुए आये दिन महिलाओं को झांसे में लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2015 8:03 PM

बैंक के कर्मी का जाली हस्ताक्षर भी करता थातीन बार में 1.20 लाख की धेखाधड़ी की थीसंवाददाता, बैंकुठपुरसेंट्रल बैंक की दिघवा दुबौली शाखा में जालसाजी के आरोपित सुबास साह को पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया. वह बैंक का चपरासी था. वह भीड़ का फायदा उठाते हुए आये दिन महिलाओं को झांसे में लेकर धोखाधड़ी करता था. इस मामले का भंड़ाफोड़ तब हुआ, जब एक महिला बैंक में जमा 1.20 लाख में से एक लाख रु पये की निकासी के लिए 14 जनवरी को पहुंची. जांच में उसके खाते में राशि नहीं पायी गयी. जब महिला ने जमा रसीद दिखायी, तो पूरे मामले की जांच शुरू हुई और मामले का खुलासा हो गया. वाउचर पर बैंक के कर्मी का जाली हस्ताक्षर व बैंक की मुहर भी थी. पकड़े जाने के बाद दफ्तरी ने खुद बैंक अधिकारियों के पास अपनी गलती को स्वीकार कर लिया है. दिघवा दुबौली स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा में बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के पीपरा गांव के सुबास साह लंबे समय से बैंक में रहने के कारण उसकी पहचान आने-जाने वाले ग्राहकों से हो गयी थी. उसने सिरसा पुराना टोला गांव की गुडि़या खातून को चूना लगाया. उसने बैंक में तीन बार में एक लाख 20 हजार रु पये की राशि को हर बार महिला को जमा रसीद दी. रसीद पर बैंक कर्मी का हस्ताक्षर व बैंक की मुहर थी. इस क्र म में उसने कृष्णवती देवी नामक महिला से भी पांच हजार रु पये ऐंठ लिये.

Next Article

Exit mobile version