बीइओ व केंद्राधीक्षकों की बैठक आज

-1726 परीक्षार्थी होंगे सम्मिलित-80 स्थानों के लिए होगी परीक्षासंवाददाता.गोपालगंजनवोदय विद्यालय परीक्षा को लेकर जिले के सभी बीइओ तथा केंद्राधीक्षकों की बैठक डीइओ प्रकोष्ठ में दो फरवरी को आयोजित की जायेगी. विदित हो कि नवोदय विद्यालय परीक्षा सात फरवरी को होगी. 80 स्थानों के लिए होनेवाली परीक्षा के लिए जिले के वर्ग पांच में अध्ययनरत छात्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2015 5:02 PM

-1726 परीक्षार्थी होंगे सम्मिलित-80 स्थानों के लिए होगी परीक्षासंवाददाता.गोपालगंजनवोदय विद्यालय परीक्षा को लेकर जिले के सभी बीइओ तथा केंद्राधीक्षकों की बैठक डीइओ प्रकोष्ठ में दो फरवरी को आयोजित की जायेगी. विदित हो कि नवोदय विद्यालय परीक्षा सात फरवरी को होगी. 80 स्थानों के लिए होनेवाली परीक्षा के लिए जिले के वर्ग पांच में अध्ययनरत छात्र व छात्राएं भाग लेंगी. परीक्षा का संचालन 11.30 से 01.30 बजे तक होगा. इसके लिए दो परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इसमें 1726 परीक्षार्थी शामिल होंगे.परीक्षा केंद्र परीक्षार्थियों की संख्यावीएम उच्चतर विद्यालय गोपालगंज — 1267डीएवी पब्लिक स्कूल थावे — 459

Next Article

Exit mobile version