कुहरे का कहर. ठंड से अभी नहीं मिलनेवाली है राहत

रविवार को 7 डिग्री रहा तापमान हाइवे पर 10 बजे दिन तक रुके रहे वाहनगोपालगंज. चल रही पछुआ हवा से एक बार फिर ठंड की वापसी हो गयी है. फरवरी की शुरुआत घने कुहरे के साथ हुई. कुहरा इतना घना था कि आर्द्रता शून्य पर पहुंच गयी. सड़कों पर वाहनों की आवाजाही भी ठप पड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2015 7:02 PM

रविवार को 7 डिग्री रहा तापमान हाइवे पर 10 बजे दिन तक रुके रहे वाहनगोपालगंज. चल रही पछुआ हवा से एक बार फिर ठंड की वापसी हो गयी है. फरवरी की शुरुआत घने कुहरे के साथ हुई. कुहरा इतना घना था कि आर्द्रता शून्य पर पहुंच गयी. सड़कों पर वाहनों की आवाजाही भी ठप पड़ गयी थी. हाइवे पर वाहनों के पहिये दिन के 10 बजे तक रुके रहे. उसके बाद धूप का दर्शन हुआ. वैसे एक फरवरी को न्यूनतम तापमान गिर कर 7 डिग्री सेल्सियस (डिसे) पर आ गया. यह औसत से 5 डिसे कम है. हालांकि रविवार को सुबह से ही सूरज के दीदार हुए, पर सर्द हवाओं के चलते धूप बेअसर रही. धूप निकलने के बाद भी अधिकतम तापमान तीसरे दिन भी 20 डिसे के नीचे (19.8) रहा. यह भी औसत से 3 डिसे कम है.मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय ने गोपालगंज के मौसम के बारे में जो पूर्वानुमान जताया है, उसके अनुसार सोमवार को मौसम साफ रहेगा. तीन-चार फरवरी को बादल छाये रहेंगे. फिलहाल ठंड से अभी राहत नहीं मिलनेवाली है. दो फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ के नाते पहाड़ों पर भारी बारिश व सटे मैदानी इलाकों में बारिश होगी. लिहाजा उधर से आनेवाली पछुआ हवाएं मौसम की तासीर ठंडा रखेगी.

Next Article

Exit mobile version