क्रास कंट्री प्रतियोगिता में राजकिशोर ने मारी बाजी
तीन टॉपरों सहित 31 प्रतिभागी हुए पुरस्कृतफोटो 11 ,12संवाददाता, पंचदेवरीमां प्रभावती सेवा संस्थान के तत्वावधान में रविवार को पंचदेवरी में आयोजित क्रास कंट्री प्रतियोगिता में 276 प्रतिभागी शामिल हुए. इस प्रतियोगिता में गोपालगंज, सीवान, सारण सहित यूपी के प्रतिभागी भी शामिल हुए. इसमें फाजिलनगर का राजकिशोर रावत अव्वल रहा. यह 18 जनवरी को झांसी में […]
तीन टॉपरों सहित 31 प्रतिभागी हुए पुरस्कृतफोटो 11 ,12संवाददाता, पंचदेवरीमां प्रभावती सेवा संस्थान के तत्वावधान में रविवार को पंचदेवरी में आयोजित क्रास कंट्री प्रतियोगिता में 276 प्रतिभागी शामिल हुए. इस प्रतियोगिता में गोपालगंज, सीवान, सारण सहित यूपी के प्रतिभागी भी शामिल हुए. इसमें फाजिलनगर का राजकिशोर रावत अव्वल रहा. यह 18 जनवरी को झांसी में आयोजित नेशनल क्रास कंट्री प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाकर अपना परचम लहरा चुका है. दूसरा स्थान पर फाजिलनगर के ही प्रतिभागी हीरा रावत रहा, जबकि तीसरे स्थान पर कटेया के रूदलपुर के युवक दीपक प्रसाद रहा. इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन भाजपा नेता आदित्य नारायण पांडेय, बीडीओ बैजु कुमार मिश्र, थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार व मुखिया उपेंद्र मिश्र ने हरी झंडी दिखा कर किया. पुरस्कार वितरण समारोह में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किये प्रतिभागियों को क्रमश: 10 हजार, पांच हजार और तीन हजार रुपये नकद के साथ मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये. इस प्रतियोगिता के आयोजक अशोक गिरि उर्फ बबलू गिरि थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्मनाथ तिवारी तथा संचालन विवेका मिश्र ने किया. मौके पर रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी, रामाज्ञा यादव, सोनू राय, चंद्रमोहन पांडेय, वीरेंद्र मदेशिया, कौशल किशोर मिश्र, सुधांशु पांडेय, विशाल पांडेय गुड्डू गोस्वामी सहित कई लोग मौजूद थे.