सेमरांव ने प्रितम टोला को हराया
हथुआ. स्थानीय प्रखंड के गोपेश्वर कॉलेज के मैदान में आयोजित हथुआ प्रीमियम लीग फाइनल में सेमरांव ने प्रितम टोले क ो मात दे दी. खेल की शुरुआत में सेमरांव ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी का फैसला लिया. वहीं, प्रितम टोला टीम ने क्षेत्ररक्षण शुरू किया. पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए सेमरांव की टीम ने […]
हथुआ. स्थानीय प्रखंड के गोपेश्वर कॉलेज के मैदान में आयोजित हथुआ प्रीमियम लीग फाइनल में सेमरांव ने प्रितम टोले क ो मात दे दी. खेल की शुरुआत में सेमरांव ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी का फैसला लिया. वहीं, प्रितम टोला टीम ने क्षेत्ररक्षण शुरू किया. पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए सेमरांव की टीम ने 16 ओवरों में 9 विकेट पर 104 रन बनाये. वहीं, जवाब में प्रितम टोले की टीम 13.3 ओवर में मात्र 54 रन पर सिमट गयी. खेल का आयोजन राकेश कुमार तथा हसन अब्बास अली के द्वारा किया गया. खेल में मुख्य अतिथि के रूप में हथुआ थाने के मनोज कुमार तथा सुबोध कुमार थे.