सात से जुझारू आंदोलन करेंगे शिक्षक
गोपालगंज. नियोजित शिक्षकों के वेतनमान सहित अन्य मांगों के समर्थन में जुझारू आंदोलन किया जायेगा. यह बात बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला संयोजक मंडल के वरीय सदस्य डॉ सुशील कुमार सिंह एवं प्रकाश नारायण ने कही. उन लोगों ने कहा कि प्रांतीय कमेटी ने नियोजित शिक्षकों के वेतनमान सहित अन्य मांगों के […]
गोपालगंज. नियोजित शिक्षकों के वेतनमान सहित अन्य मांगों के समर्थन में जुझारू आंदोलन किया जायेगा. यह बात बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला संयोजक मंडल के वरीय सदस्य डॉ सुशील कुमार सिंह एवं प्रकाश नारायण ने कही. उन लोगों ने कहा कि प्रांतीय कमेटी ने नियोजित शिक्षकों के वेतनमान सहित अन्य मांगों के समर्थन में जुझारू आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया है. सात फरवरी को राज्य के प्रत्येक प्रखंड मुख्यालय में नियोजित शिक्षक एक दिवसीय धरना- प्रदर्शन करेंगे, जबकि धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम 14 फरवरी को नियोजित शिक्षकों द्वारा जिला मुख्यालय में किया जायेगा. इसके बाद 21 फरवरी को संध्या में जिला मुख्यालय में मशाल जुलूस का आयोजन किया जायेगा. 23 फरवरी से पटना में होनेवाले अनिश्चितकालीन विधानसभा घेराव कार्यक्रम में नियोजित शिक्षक अपनी चट्टानी एकता दिखायेंगे. शिक्षक नेताओं ने सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने की अपील की है.