लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में उमड़ी भीड़
फोटो न.2गोपालगंज. कथा मर्मज्ञ संदीप पांडेय ने सरफरा स्थित लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में प्रवचन के दौरान रामचरित मानस पर प्रकाश डाला. पांडेय ने प्रभु की महिमा का गुणगान करते हुए शिव -पार्वती संवाद पर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने कहा कि महादेव ने पार्वती को समझाते हुए कहा कि प्रभु परीक्षा की नहीं प्रेम करनेवाली सभी […]
फोटो न.2गोपालगंज. कथा मर्मज्ञ संदीप पांडेय ने सरफरा स्थित लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में प्रवचन के दौरान रामचरित मानस पर प्रकाश डाला. पांडेय ने प्रभु की महिमा का गुणगान करते हुए शिव -पार्वती संवाद पर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने कहा कि महादेव ने पार्वती को समझाते हुए कहा कि प्रभु परीक्षा की नहीं प्रेम करनेवाली सभी जीवों के पालनहार भगवान है. इसलिए जब जीवन नश्वर है और आप सभी जानते हो तो आस्तिक बनें. प्रभु से प्रेम करें. गृहस्थ आश्रम में भी रह कर अपने कर्मों एवं दायित्यों का सही निर्वहन मनुष्य को अध्यात्म की अनुभूति करायेगा. कथा वाचन में भक्त एवं श्रद्धालु नर-नारियों की भीड़ उमड़ी रही.