सड़क हादसे में घायल हुए थे दोनों युवक चिकित्सकों के साथ भी की बदसलूकी रात में पीएचसी में नहीं थी सुरक्षा-व्यवस्था संवाददाता, बरौली सड़क हादसे में घायल दो युवकों ने बरौली पीएचसी में जम कर उत्पात मचाया. स्वास्थ्यकर्मियों व चिकित्सकों के साथ बदसलूकी की गयी. घायल युवक इलाज नहीं होने का आरोप लगा रहे थे, जबकि चिकित्सक ने शराब के नशे में धुत होकर उत्पात मचाने की सूचना पुलिस को दी. पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ. बरौली थाने के जाफर टोले के समीप रविवार की रात ट्रैक्टर-बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो युवक घायल हो गये. महम्मदपुर निर्मल टोला गांव निवासी घायल राजादीन आलम व कमरान आलम को इलाज के पीएचसी में लाया गया. अस्पताल में घायलों ने इलाज नहीं होने का आरोप लगा हंगामा करना शुरू कर दिया. सूचना पाकर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शाहिद नजमी मौके पर पहुंचे, जिनसे घायल युवक उलझ गये. स्थिति बिगड़ते देख चिकित्सक ने पुलिस को इसकी सूचना दी. घटना के दौरान अस्पताल में सुरक्षा बल नदारद थे. हालांकि बाद में पुलिस ने युवकों को समझा-बुझा कर किसी तरह मामले को शांत कराया.क्या कहते हंै चिकित्सा पदाधिकारी अस्पताल में युवकों का इलाज किया जा रहा था. दोनों युवक शराब की नशे में धुत थे. चिकित्सक के साथ बदसलूकी की गयी. फिर भी चिकित्सकों ने अपनी ड्यूटी पूरी करते इलाज किया. डॉ शाहिद नजमी, पीएचसी प्रभारी, बरौली
बरौली पीएचसी में घायल युवकों ने मचाया उत्पात
सड़क हादसे में घायल हुए थे दोनों युवक चिकित्सकों के साथ भी की बदसलूकी रात में पीएचसी में नहीं थी सुरक्षा-व्यवस्था संवाददाता, बरौली सड़क हादसे में घायल दो युवकों ने बरौली पीएचसी में जम कर उत्पात मचाया. स्वास्थ्यकर्मियों व चिकित्सकों के साथ बदसलूकी की गयी. घायल युवक इलाज नहीं होने का आरोप लगा रहे थे, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement