सोनाली गैस एजेंसी के कर्मियों ने ग्राहक को पीटा

कर्मियों ने लाइन से उठा कर सिलिंडर फेंकाघटना के बाद उपभोक्ताओं में रोषसंवाददाता, गोपालगंजलगातार ग्राहकों के साथ बदसलूकी का आरोप झेल रहे कटेया नगर स्थित सोनाली इंडेन गैस एजेंसी के कर्मियों द्वारा अपने ही एक ग्राहक के साथ मारपीट की गयी, जब वह गैस लेने एजेंसी के गोदाम लेने पहुंचा था. इस संबंध में कटेया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2015 7:02 PM

कर्मियों ने लाइन से उठा कर सिलिंडर फेंकाघटना के बाद उपभोक्ताओं में रोषसंवाददाता, गोपालगंजलगातार ग्राहकों के साथ बदसलूकी का आरोप झेल रहे कटेया नगर स्थित सोनाली इंडेन गैस एजेंसी के कर्मियों द्वारा अपने ही एक ग्राहक के साथ मारपीट की गयी, जब वह गैस लेने एजेंसी के गोदाम लेने पहुंचा था. इस संबंध में कटेया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें एजेंसी कर्मी धनंजय भगत सहित चार लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द निवासी पवन यादव गैस लेने कटेया सोनाली गैस एजेंसी के गोदाम पर पहुंचा था. एजेंसी के कर्मियों द्वारा लाइन तोड़ कर गैस दी जा रही थी. पवन ने जब इसका विरोध किया, तो कर्मी ने उसका सिलिंडर लाइन से उठा कर फेंक दिया और गाली देने लगा. जब पवन और अन्य लोगों ने इसका विरोध किया, तो एजेंसी के तीन और लोगों ने धनंजय के साथ मिल कर पवन को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया. घायल पवन को तत्काल रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे परिजन पटना इलाज के लिए रवाना हो गये. इस संबंध में पीडि़त के परिजनों ने बताया कि एजेंसी पर उसके कर्मी अक्सर ग्राहकों के साथ मारपीट करते रहते हैं. कई लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि उनका कनेक्शन वहां से हटा कर कहीं अन्यत्र कर दिया जाये. इस मामले मे गैस एजेंसी के संचालक शैलेंद्र तिवारी का कहना है कि लोगों के द्वारा गलत केस दर्ज कराया गया था, जिसमें थाने से सभी कर्मियों ने जमानत ली ली है.

Next Article

Exit mobile version