फुटकर विक्रेताओं पर अब लगेगी लगाम
मीरगंज. मीरगंज नगर पंचायत में सोमवार को एक विशेष बैठक कर नगर के फुटकर विक्रेताओं को आमंत्रित किया गया. नगर अध्यक्ष विंध्याचल कुमार तथा डीसीएलआर और अन्य वार्ड पार्षदों के उपस्थिति में सभी फुटकर विक्रेताओं को निर्देश दिया गया कि वे अपना व्यवसाय तो करें, पर सड़क का अतिक्रमण न करें. कार्यपालक पदाधिकारी नुरूल एन […]
मीरगंज. मीरगंज नगर पंचायत में सोमवार को एक विशेष बैठक कर नगर के फुटकर विक्रेताओं को आमंत्रित किया गया. नगर अध्यक्ष विंध्याचल कुमार तथा डीसीएलआर और अन्य वार्ड पार्षदों के उपस्थिति में सभी फुटकर विक्रेताओं को निर्देश दिया गया कि वे अपना व्यवसाय तो करें, पर सड़क का अतिक्रमण न करें. कार्यपालक पदाधिकारी नुरूल एन ने बताया कि नगर विकास एवं आवास के सचिव के निर्देश के आलोक में यह बैठक बुलायी गयी थी. बैठक में पूर्व अध्यक्ष धनंजय यादव ने विधवा महिला शिखा देवी को पारिवारिक लाभ योजना न मिलने क ी बात उठायी. वहीं, वार्ड 6 की पार्षद वीणा देवी ने गणेश सिनेमा के पास बन रहे नाला निर्माण के घटिया गुणवत्ता का प्रश्न उठाया. इस मौके पर उचकागांव के सीओ अंगद सिंह, सिटी मैनेजर रघुनाथ पासवान, उपाध्यक्ष आनंद यादव, ताराचंद गुप्ता, राजेश गुप्ता समेत दो दर्जन से ज्यादा फुटकर विक्रेता उपस्थित थे.