अपहृत किसान की हत्या से सनसनी

गोपालगंज. उचकागांव थाने के नरकटिया गांव निवासी अपहृत कबूल मियां (55) की तीन दिनों के बाद लाश बरामद की गयी. लाश मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी है. इनका अपहरण शुक्रवार को कर लिया गया था. सीमा विवाद को लेकर इसकी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी. इस बीच परिजन उनकी तलाश में जुटे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2015 11:02 PM

गोपालगंज. उचकागांव थाने के नरकटिया गांव निवासी अपहृत कबूल मियां (55) की तीन दिनों के बाद लाश बरामद की गयी. लाश मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी है. इनका अपहरण शुक्रवार को कर लिया गया था. सीमा विवाद को लेकर इसकी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी. इस बीच परिजन उनकी तलाश में जुटे थे. पुलिस इस मामले में गंभीर नहीं हुई. इस बीच अपहर्ताओं ने हत्या कर सोमवार की देर रात शव को नरकटिया बाजार के पास फेंक दिया. इस घटना से ग्रामीण आक्रोश हैं. पुलिस मौके पर पहंुच गयी है. ग्रामीण शव को उठने नहीं दे रहे हैं. देर रात तक शव पुलिस के कब्जे में नहीं हो सका था.