चोरी करते चोर रंगे हाथ धराया
भोरे. भोरे थाना क्षेत्र के भोपतपुरा गांव के घर में चोरी करने घुसे एक चोर को घरवालों ने रंगे हाथ पकड़ कर उसकी जम कर धुनाई कर दी. बाद में चोर को पुलिस के हवाले कर दिया गया. चोर के पास से पुलिस ने हथियार सहित चोरी का माल भी बरामद कर लिया. गिरफ्तार चोर […]
भोरे. भोरे थाना क्षेत्र के भोपतपुरा गांव के घर में चोरी करने घुसे एक चोर को घरवालों ने रंगे हाथ पकड़ कर उसकी जम कर धुनाई कर दी. बाद में चोर को पुलिस के हवाले कर दिया गया. चोर के पास से पुलिस ने हथियार सहित चोरी का माल भी बरामद कर लिया. गिरफ्तार चोर को पूछताछ के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया. बताया जाता है कि सोमवार की देर शाम भोपतपुरा गांव के मनोज साह के घर में कोई नहीं था. मौका देख कर एक चोर उसके घर में घुस गया, जहां उसने मनोज के कमरे में रखी एक अटैची एवं मोबाइल फोन को उठा लिया. चोर जैसे ही बाहर निकल रहा था, वैसे ही मनोज पहुंचा. चोर उसे देखते ही घर में छुपने की कोशिश करने लगा. लेकिन, मनोज की नजर उस पर पड़ गयी. मनोज के शोर मचाते ही चोर ने उस पर गोली चला दी. यह संयोग ही था कि गोली मनोज को नहीं लगी. इसी बीच शोर सुन कर आसपास के लोग वहां जमा हो गये, तथा चोर की जम कर धुनाई कर दी. चोर की पहचान भोरे थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर नवकाटोला निवासी मनोज चौहान के रूप में की गयी है.