-दूसरे दिन भी किसानों ने की जम कर खरीदारी -किसानों ने लिया अनुदान का लाभ-लगाये गये थे 33 स्टॉल संवाददाता, गोपालगंजमिंज स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय मेले के दूसरे दिन किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी. किसानों ने आधुनिक खेती को अपनाने के लिए न सिर्फ नये यंत्रों की खरीदारी की, बल्कि सरकार के द्वारा कृषि यंत्रों पर दिये जानेवाले अनुदान का लाभ भी उठाया. मेले के अंतिम दिन किसानों ने पंप सेट, सिंचाई पाइप व जिंक की खरीदारी की. मेले में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए जिला कृषि पदाधिकारी डॉ रवींद्र सिंह ने बताया कि किसान अपनी जरूरत की सामग्री की खरीदारी के लिए ऑनलाइन आवेदन करें. स्वीकृति मिलने के बाद खरीदारी करें और अनुदान का लाभ उठाएं. उन्होंने कहा कि लक्ष्य कम होनेवाला नहीं है. कृषि विभाग के द्वारा किसानों की मांग को देख कर यंत्रों का लक्ष्य निर्धारित किया जाता है.ऐसी स्थिति में किसान संकोच न करें.अपने आवश्यकता के अनुरूप कृषि यंत्रों की खरीदारी जरूर करें. उन्होंने बताया की इस मेले के लिये लगभग ढ़ाई हजार किसानों ने ऑन लाइन आवेदन किया था.जिसमें से अधिकांश आवेदनों की स्वीकृति प्रदान की गयी.जिसके बाद किसानों ने जम कर खरीदारी की. इस प्रकार दो दिवसीय कृषि मेला मंगलवार को संपन्न हो गयी.कृषि मेला में सभी प्रखंडों के प्रखंड कृषि पदाधिकारी के अलावे कृषि समन्वयक एवं विभागीय पदाधिकारी भी मौजूद थे.
कृषि मेले में उमड़ी किसानों की भीड़
-दूसरे दिन भी किसानों ने की जम कर खरीदारी -किसानों ने लिया अनुदान का लाभ-लगाये गये थे 33 स्टॉल संवाददाता, गोपालगंजमिंज स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय मेले के दूसरे दिन किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी. किसानों ने आधुनिक खेती को अपनाने के लिए न सिर्फ नये यंत्रों की खरीदारी की, बल्कि सरकार के द्वारा कृषि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement