उचकागांव: प्रखंड के मध्य विद्यालय दहीभता के नियोजित शिक्षक अपने मूल विद्यालय में ही शिक्षण कार्य संपन्न करेंगे. मंगलवार को बीइओ कौशलेंद्र कुमार के समझाने के बाद प्रधानाध्यापक ने स्कूल के मूल उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर बनाने का आदेश दे दिया है.
गौरतलब है कि तीन माह पूर्व स्थानीय बीडीओ के द्वारा विद्यालय के सभी नियोजित शिक्षकों का तबादला जहा तहा कर दिया गया था तबादला क्यों किया गया इस पर कोई कुछ नहीं बता पा रहा है. तबादले के बाद कुछ नियोजित शिक्षक नए विद्यालय में जाकर योगदान तो कर लिए लेकिन कुछ शिक्षक इस तबादले के खिलाफ प्राधिकार का सरण ले लिया. शिक्षकों की समस्याओं को सुनने के बाद प्राधिकार ने प्रखंड इकाई द्वारा किये गये तबादले को निरस्त कर दिया तथा शिक्षकों को अपने मूल विद्यालय में कार्य की अनुमति दे दी. जिसके बाद करीब दो पखवाड़े से जिला शिक्षा विभाग तथा प्रखंड इकाई के बीच मामले को लेकर दिशा-निर्देश का कारण बताकर दाव-पेच लगाया जा रहा था.
मंगलवार को स्थानीय बीइओ कौशलेंद्र कुमार ने पहुंच कर पूरे मामले को जड़ से ही खत्म कर दिया. विद्यालय में अलग-अलग उपस्थिति पंजी बना कर प्राधिकार में गये शिक्षकों को विद्यालय के मूल शिक्षक उपस्थिति पंजी में नाम दर्ज कर उपस्थिति बनाने का निर्देश दिया. बीइओ श्री कुमार ने बताया कि शिक्षक अब दहीभता विद्यालय में ही शिक्षण कार्य संपन्न करेंगे.