बदल सकता है मौसम का मिजाज
गोपालगंज. अगले एक – दो दिनों में मौसम का मिजाज फिर बदल सकता है. उत्तर बिहार में ठंड फिर लौट सकती है. हालांकि एक-दो दिन धूप खिलेगी. मौसम वैज्ञानिक प्रो एसएन पांडेय कहते हैं कि अब मौसम धीरे-धीरे गरमी की राह पर है. बुधवार को सूयार्ेदय के साथ ही निकली धूप सूर्यास्त के साथ गुम […]
गोपालगंज. अगले एक – दो दिनों में मौसम का मिजाज फिर बदल सकता है. उत्तर बिहार में ठंड फिर लौट सकती है. हालांकि एक-दो दिन धूप खिलेगी. मौसम वैज्ञानिक प्रो एसएन पांडेय कहते हैं कि अब मौसम धीरे-धीरे गरमी की राह पर है. बुधवार को सूयार्ेदय के साथ ही निकली धूप सूर्यास्त के साथ गुम हुई. धूप का तेवर पिछले दिनों की तुलना में चढ़ा हुआ था. अधिक देर तक बैठना मुश्किल था. अधिकतम तापमान 2.6 डिग्री बढ़ कर 21.1 से 23.7 तथा न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री बढ़ कर 9.1 से 11.6 डिग्री सेल्सियस रहा.