लरौली ने मलिकाना को 61 रनों से हराया
महम्मदपुर. नगीना राय महाविद्यालय, शेर के मैदान मे टी-20 चंद्रिका राय राय क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा लिंग मैच लरौली बनाम मलिकाना के बीच खेला गया. टॉस जीत कर मलिकाना के कप्तान पंकज कुमार ने फिल्डिंग करने का निर्णय लिया. वहीं लरौली की टीम बल्लेबाजी करती हुई 20 ओवरों में 136 रन बनायी, जबकि मलिकाना की […]
महम्मदपुर. नगीना राय महाविद्यालय, शेर के मैदान मे टी-20 चंद्रिका राय राय क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा लिंग मैच लरौली बनाम मलिकाना के बीच खेला गया. टॉस जीत कर मलिकाना के कप्तान पंकज कुमार ने फिल्डिंग करने का निर्णय लिया. वहीं लरौली की टीम बल्लेबाजी करती हुई 20 ओवरों में 136 रन बनायी, जबकि मलिकाना की टीम 75 रनों मे ऑल आउट हो गयी. मैन ऑफ द मैच लरौली टीम के खिलाड़ी श्रीकांत को मिला. मौके पर टूर्नामेंट के अध्यक्ष संतोष पटेल, अनिल ठाकुर, अजय तिवारी, डॉ हरेंद्र ठाकुर मौजूद थे.