शिक्षा जनता दरबार में पांच मामलों की हुई सुनवाई

-डीइओ ने निष्पादन के लिए दिया आदेशसंवाददाता.गोपालगंजडीइओ अशोक कुमार की अध्यक्षता में शिक्षा जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें पांच मामलों की सुनवाई की गयी. फुलवरिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, चुरामनचक के सेवानिवृत्त शिक्षक हबीबुल अंसारी तथा सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मैनपुर कन्या के सेवानिवृत्त शिक्षक जगन्नाथ मिश्र ने प्रोन्नति से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2015 6:02 PM

-डीइओ ने निष्पादन के लिए दिया आदेशसंवाददाता.गोपालगंजडीइओ अशोक कुमार की अध्यक्षता में शिक्षा जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें पांच मामलों की सुनवाई की गयी. फुलवरिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, चुरामनचक के सेवानिवृत्त शिक्षक हबीबुल अंसारी तथा सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मैनपुर कन्या के सेवानिवृत्त शिक्षक जगन्नाथ मिश्र ने प्रोन्नति से संबंधित आवेदन डीइओ को दिया. विजयीपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय फरूसहां के सहायक शिक्षक नागेंद्र तिवारी ने वेतन भुगतान एवं स्थानांतरण से संबंधित आवेदन दिया. कटेया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवरिया के निलंबित शिक्षक दिवाकर पांडेय ने अपना निलंबन मुक्त कराने के लिये आवेदन दिया,जबकि सुशील शुक्ल ने आरके एजुकेशन पब्लिक वेलफेयर ट्रस्ट खजुरिया बरौली पर कई तरह की अनियमितता का आरोप लगाया .डीइओ ने डीपीओ स्थापना राजकिशोर सिंह तथा पीओ सर्वशिक्षा मनोज कुमार को मामलों के निष्पादन का आदेश दिया.मौके पर डीपीओ स्थापना के अलावा डीपीओ आरएमएस ,जिला एमडीएम प्रभारी ,पीओ स्थापना व पीओ सर्वशिक्षा आदि थे.

Next Article

Exit mobile version