बैंक की मनमानी से शौचालय का सपना अधूरा

शाखा प्रबंधक पर राशि गबन की प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारीदर्जनों लाभुकों को नहीं मिला शौचालय का लाभमामला सिंगहा पंचायत कासंवाददाता, हथुआभारतीय स्टेट बैंक की मनमानी से सिंगहा पंचायत में लगभग एक दर्जन लाभुकों को शौचालय बनाने का सपना अधूरा रहा गया है. मनरेगा पंचायत अंतर्गत शौचालय निर्माण के लिए प्रथम भुगतान के रूप में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2015 6:02 PM

शाखा प्रबंधक पर राशि गबन की प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारीदर्जनों लाभुकों को नहीं मिला शौचालय का लाभमामला सिंगहा पंचायत कासंवाददाता, हथुआभारतीय स्टेट बैंक की मनमानी से सिंगहा पंचायत में लगभग एक दर्जन लाभुकों को शौचालय बनाने का सपना अधूरा रहा गया है. मनरेगा पंचायत अंतर्गत शौचालय निर्माण के लिए प्रथम भुगतान के रूप में 30 हजार पांच सौ 76 रुपये सात महीने बीत जाने के बाद भी बैंक की मनमानी के चलते लाभुक के खाते में नहीं आ सके हैं. सिंगहा पंचायत के मुखिया कृष्णा चौधरी ने बताया कि पिछले वर्ष जून में एसबीआइ की हथुआ शाखा में चेक द्वारा लाभुकों के खाते में राशि भेजी गयी थी. चेक शाखा प्रबंधक के नाम से काटा गया था. लेकिन, मुखिया व पंचायत रोजगार सेवक के बार-बार कहने पर भी लाभुकों के खाते में राशि नहीं भेजी जा रही है और न ही चेक वापस किया जा रहा है. हार-थाक कर मुखिया अब बैंक मैनेजर पर राशि गबन की प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी में है.

Next Article

Exit mobile version