प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक
आगे की कार्रवाई के लिए 15 को शिक्षक संघ भवन में होगी बैठक संवाददाता.गोपालगंजजिला प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक रामेश्वर उपाध्याय की अध्यक्षता में आयोजित की गयी.उन्होंने कहा कि वैसे शिक्षक जिनका 01.01.71 से 31.03.73 तक का अंतरवेतन का भुगतान पूर्व में छह प्रतिशत ब्याज जोड़ कर होता आया है, उनको उच्च न्यायालय के आदेश […]
आगे की कार्रवाई के लिए 15 को शिक्षक संघ भवन में होगी बैठक संवाददाता.गोपालगंजजिला प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक रामेश्वर उपाध्याय की अध्यक्षता में आयोजित की गयी.उन्होंने कहा कि वैसे शिक्षक जिनका 01.01.71 से 31.03.73 तक का अंतरवेतन का भुगतान पूर्व में छह प्रतिशत ब्याज जोड़ कर होता आया है, उनको उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में साढ़े बारह प्रतिशत ब्याज जोड़ कर भुगतान करना है. यह बात जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव छोटे लाल प्रसाद गुप्ता ने कही. उन्होंने कहा कि वैसे शिक्षक अग्रेतर कार्रवाई के लिए 15 फरवरी को नगर के शिक्षक भवन में 11 बजे आना सुनिश्चित करेंगे. मौके पर शिक्षक संघ के नेता ,लालदीप नारायण राय,वंशीधर मिश्रा,अबुल कलाम ,गौतम मांझी ,शंकर महतो,राजेंद्र प्रसाद,शंकर प्रसाद यादव ,सत्यनारायण प्रसाद तथा अकबर हुसैन आदि थे.