बिहार में चल रहा जंगलराज : मंगल

-प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने की सदस्यता अभियान की समीक्षाफोटो न.13संवाददाता, गोपालगंजबिहार में जंगलराज चल रहा है. लोग असुरक्षित हैं. अपहरण, हत्या, डकैती, रिश्वतखोरी और दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. इन समस्याओं से निजात दिला कर भाजपा विकास की राह दिखायेगी. इसलिए आप ज्यादा-से -ज्यादा संख्या में भाजपा का सदस्य बनें. उक्त बातें भाजपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2015 7:02 PM

-प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने की सदस्यता अभियान की समीक्षाफोटो न.13संवाददाता, गोपालगंजबिहार में जंगलराज चल रहा है. लोग असुरक्षित हैं. अपहरण, हत्या, डकैती, रिश्वतखोरी और दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. इन समस्याओं से निजात दिला कर भाजपा विकास की राह दिखायेगी. इसलिए आप ज्यादा-से -ज्यादा संख्या में भाजपा का सदस्य बनें. उक्त बातें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने बुधवार को जिले का दौरा करते हुए शहर के मौनिया चौक पर कहीं. इस दौरान उन्होंने भाजपा के सदस्यता अभियान की समीक्षा की. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि बिहार का विकास भाजपा द्वारा ही संभव है. शहर के अलावा उन्होंने बैकुंठपुर तथा सिधवलिया प्रखंडों के कई गांवों का दौरा कर सदस्यता अभियान की समीक्षा की. सिधवलिया प्रखंड के काशी टेंगराही तथा महम्मदपुर में लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बैकुंठपुर के खोरमपुर, हरपुर, टेंगराही, गोपालगंज, सुपौली सहित कई गांवों का दौरा किया. बड़ी तादाद में लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष, ब्रह्मानंद राय, वरिष्ठ नेता आदित्य नारायण पांडेय, राजू चौबे, उमेश प्रधान, दुर्गा राय, राजेश सिंह कुशवाहा, राकेश शुक्ल, तेजेश्वर मिश्रा, भृगुनाथ सिंह, पिंटू श्रीवास्तव, रामाज्ञा यादव, चितलाल प्रसाद, मनीष किशोर नारायण आर्य आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version