दीपक से तीन परिवारों की गृहस्थी राख
बरौली, प्रखंड के रामपुर मलाही टोले में बुधवार की देर शाम अचानक दीपक से लगी आग से तीन परिवारों की गृहस्थी राख हो गयी. इस अग्निकांड में राजेश सहनी, सतेंद्र सहनी के घर राख हो गये. इसमें लाखों रुपये की संपत्ति जलने की खबर है. इस अग्निकांड में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं […]
बरौली, प्रखंड के रामपुर मलाही टोले में बुधवार की देर शाम अचानक दीपक से लगी आग से तीन परिवारों की गृहस्थी राख हो गयी. इस अग्निकांड में राजेश सहनी, सतेंद्र सहनी के घर राख हो गये. इसमें लाखों रुपये की संपत्ति जलने की खबर है. इस अग्निकांड में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हालांकि पीडि़तों को अब तक किसी पकार की सरकारी सहायता नहीं मिल पायी है.