विभाग की गलती का खामियाजा भुगत रहे चालक-स्मार्ट कार्ड की कमी का रोना रो रहा विभाग-4 माह से नहीं दिया गया लाइसेंस-बाइक चालक अर्थदंड देने को हैं विवशफोटो न.10- परिवहन विभाग में कैद हंै 13 हजार लाइसेंस.संवाददाता, गोपालगंजसुविधाओं की कल्पना और हाइटेक तकनीक जी का जंजाल बन गयी है. चालक आखिर कहां से लाये ड्राइविंग लाइसेंस. परिवहन विभाग में 13 हजार से अधिक लाइसेंस कंप्यूटर मंे कैद हैं. ऐसे में खास कर बाइकचालक अर्थदंड देने को विवश हैं. गौरतलब है कि इन दिनों बाइक जांच अभियान जारी है. आवश्यक कागजात की कमी रहने पर अर्थदंड वसूला जा रहा है. इन कागजातों में सबसे आवश्यक ड्राइविंग लाइसेंस ने चालकों को परेशान कर रखा है. बात ऐसी नहीं कि इन चालकों ने लाइसेंस लेने का प्रयास नहीं किया, बल्कि इनका लाइसेंस विभाग के पास अटका है. विगत चार माह से परिवहन विभाग द्वारा एक भी लाइसेंस इश्यू नहीं किया गया है. इन चार माह में 13 हजार से अधिक लाइसेंस विभाग के पास पड़े हैं. इतने दिनों में स्मार्ट कार्ड आया ही नहीं है. प्रतिदिन नौजवान परिवहन विभाग का चक्कर काट रहे हैं. क्या कहते हैं अधिकारीस्मार्ट कार्ड की कमी के कारण लाइसेंस इश्यू नहीं हो रहा है. कार्ड की मांग की गयी है. कार्ड आते ही लाइसेंस वितरण प्रारंभ कर दिया जायेगा. दिवाकर झा, जिला परिवहन पदाधिकारी
BREAKING NEWS
13 हजार लोगों को नहीं मिला डीएल
विभाग की गलती का खामियाजा भुगत रहे चालक-स्मार्ट कार्ड की कमी का रोना रो रहा विभाग-4 माह से नहीं दिया गया लाइसेंस-बाइक चालक अर्थदंड देने को हैं विवशफोटो न.10- परिवहन विभाग में कैद हंै 13 हजार लाइसेंस.संवाददाता, गोपालगंजसुविधाओं की कल्पना और हाइटेक तकनीक जी का जंजाल बन गयी है. चालक आखिर कहां से लाये ड्राइविंग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement