profilePicture

संदिग्धों की तलाश में छापेमारी

सब्जी व्यवसायी से झड़प के बाद बढ़ा तनाव कई थानों की पहुंची पुलिस फोटो 25- लाइन बाजार में पुलिस कर रही कैंप. संवाददाता, उचकागांवमीरगंज थाने के लाइन बाजार में बुधवार की देर शाम एक सब्जी व्यवसायी के साथ झड़प के बाद लाइन बाजार में तनाव की स्थिति बन गयी. स्थिति को बिगड़ते देख अन्य व्यवसायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2015 8:02 PM

सब्जी व्यवसायी से झड़प के बाद बढ़ा तनाव कई थानों की पहुंची पुलिस फोटो 25- लाइन बाजार में पुलिस कर रही कैंप. संवाददाता, उचकागांवमीरगंज थाने के लाइन बाजार में बुधवार की देर शाम एक सब्जी व्यवसायी के साथ झड़प के बाद लाइन बाजार में तनाव की स्थिति बन गयी. स्थिति को बिगड़ते देख अन्य व्यवसायी दुकानें बंद कर घर निकल गये. पूरे बाजार में सन्नाटा पसर गया. मीरगंज के थानाध्यक्ष संतोष कुमार, उचकागांव के थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह, फुलवरिया के थानाध्यक्ष अजय कुमार सहित आधा दर्जन थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गयी तथा स्थिति को संभाल लिया. घटना पर एसपी अनिल कुमार सिंह भी नजर बनाये हुए थे. वे पल-पल की खबर ले रहे थे. गौरतलब है कि बुधवार की देर शाम को सब्जी व्यवसायी अजमल हुसैन की दुकान पर कुछ लोग आये तथा सब्जी की खरीदारी की और पैसा देने में आनाकानी करने लगे. जब दुकानदार पैसा लेने पर अड़ गया, तो उसके साथ मारपीट की गयी. इसके बाद बाजार में भगदड़ जैसी स्थिति बन गयी. लोग इधर-उधर भागने लगे.

Next Article

Exit mobile version