‘क्राइम इन इंडिया’ में दर्ज होगा जिले का अपराध
एसपी ने गठित की टीमनेशनल स्तर पर क्राइम का होगा आकलनपूरे वर्ष का अपराध का ब्योरा जुटाने में लगी टीमसंवाददाता, गोपालगंज’क्राइम इन इंडिया’ में गोपालगंज जिले का अपराध दर्ज होगा. पूरे एक वर्ष के अपराध का ब्योरा ‘क्राइम इन इंडिया’ किताब में शामिल होगा. इसके लिए पुलिस कप्तान अनिल कुमार सिंह ने डीएसपी मुख्यालय नरेश […]
एसपी ने गठित की टीमनेशनल स्तर पर क्राइम का होगा आकलनपूरे वर्ष का अपराध का ब्योरा जुटाने में लगी टीमसंवाददाता, गोपालगंज’क्राइम इन इंडिया’ में गोपालगंज जिले का अपराध दर्ज होगा. पूरे एक वर्ष के अपराध का ब्योरा ‘क्राइम इन इंडिया’ किताब में शामिल होगा. इसके लिए पुलिस कप्तान अनिल कुमार सिंह ने डीएसपी मुख्यालय नरेश चंद्र मिश्र के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है. टीम में जादोपुर के थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह, महम्मदपुर के थानाध्यक्ष मो नौशाद, कांस्टेबल शैलेश कुमार को शामिल किया गया है. इन अधिकारियों की टीम लगातार वर्ष 2014 में हुए अपराध का पूरा ब्योरा इकट्ठा करने में जुटी है. ‘क्राइम इन इंडिया’ पुस्तक में जिले के तमाम संगीन अपराध, हत्या, अपहरण, लूट, चोरी, साइबर क्राइम को शामिल किया जायेगा. गृह विभाग के द्वारा प्रकाशित होनेवाली इस पुस्तक से पूरे देश के अपराध की जानकारी मिलती है. राष्ट्रीय स्तर पर इन आंकड़ों के आधार पर घटनाओं को रोकने के लिए रणनीति तैयार की जाती है. पुलिस कप्तान ने एक सप्ताह के भीतर आपराधिक आंकड़े उपलब्ध कराने का निर्देश टीम को दिया है.