14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थावे रेल मंडल के लिए केंद्र सरकार करेगी पहल : मंगल

गोपालगंज : थावे में रेल मंडल निर्माण कार्य के लिए केंद्र सरकार पहल करेगी. भाजपा का मुख्य एजेंडा बिहार का विकास है. रेल मंडल का निर्माण कार्य भी बिहार के विकास से जुड़ा है. भाजपा थावे में रेल मंडल बनाने के लिए हर स्तर पर प्रयास करेगी. उक्त बातें प्रभात खबर की तरफ से थावे […]

गोपालगंज : थावे में रेल मंडल निर्माण कार्य के लिए केंद्र सरकार पहल करेगी. भाजपा का मुख्य एजेंडा बिहार का विकास है. रेल मंडल का निर्माण कार्य भी बिहार के विकास से जुड़ा है. भाजपा थावे में रेल मंडल बनाने के लिए हर स्तर पर प्रयास करेगी. उक्त बातें प्रभात खबर की तरफ से थावे में रेल मंडल के लिए चलायी जा रही मुहिम को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने गोपालगंज परिसदन में पत्रकारों से कहीं.
उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे के थावे में रेल मंडल बनाने के लिए गोपालगंज के सांसद जनक राम भी सदन में गंभीरता से इस मामले को उठायेंगे. भाजपा गोपालगंज के विकास के प्रति संकल्पित है. इसके लिए प्रधानमंत्री भी पीछे नहीं रहेंगे. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि थावे में रेल के अधिकारियों का निर्णय लाभ-हानि के आधार पर है. उसमें मुङो कुछ नहीं कहना. यह फैसला राजनीतिक और सरकारी फैसला है. इस रेल बजट में थावे में रेल मंडल बनाने के लिए केंद्र सरकार पहल करेगी. ध्यान रहे कि एक मार्च, 2009 को तत्कालीन रेलमंत्री लालू प्रसाद ने रेल मंत्रलय की स्वीकृति के बाद यहां रेल मंडल के लिए शिलान्यास किया था.
उसके बाद भाजपा ने गोपालगंज की संसदीय सीट जीतने के बाद थावे में रेल मंडल के कार्य को पूरा कराने के लिए प्रयास किया. सांसद जनक राम ने इसके लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा. प्रधानमंत्री के पत्र मिलने के बाद रेल मंत्रलय ने वरिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड के अधिकारियों की एक समिति का गठन किया. समिति की टीम ने थावे पहुंच कर जांच-पड़ताल की तथा इसे व्यावहारिक नहीं होने की रिपोर्ट सौंपी. इस पर अरुनेंद्र कुमार ने अपने पत्र के द्वारा सूचित किया कि थावे में रेल मंडल बनाना संभव नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें