भवन ध्वस्त करने के मनसूबे पर फिरा पानी

गोपालगंज : विद्यालय भवन ध्वस्त करने के मनसूबे पर उस समय पानी फिर गया, जब जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार विद्यालय की जांच करने पहुंच गये. कुचायकोट प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, श्यामपुर में विद्यालय प्रबंधन के द्वारा भवन को ध्वस्त कर नया भवन निर्माण करने का निर्णय लिया गया था, ताकि विभाग से प्राप्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2015 11:25 AM
गोपालगंज : विद्यालय भवन ध्वस्त करने के मनसूबे पर उस समय पानी फिर गया, जब जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार विद्यालय की जांच करने पहुंच गये. कुचायकोट प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, श्यामपुर में विद्यालय प्रबंधन के द्वारा भवन को ध्वस्त कर नया भवन निर्माण करने का निर्णय लिया गया था, ताकि विभाग से प्राप्त राशि का उपयोग किया जा सके.
इस बीच डीइओ ने विद्यालय प्रबंधन के इस निर्णय पर कड़ी नाराजगी जतायी तथा विद्यालय भवन ध्वस्त किये जाने पर रोक लगा दी. इतना ही नहीं, विद्यालय भवन ध्वस्त करने का निर्णय किस पस्थिति में लिया गया, इसको लेकर डीइओ ने प्रधानाध्यापक से जवाब तलब किया है. विद्यालय की व्यवस्था को लेकर शिक्षकों को फटकार भी लगायी. वहीं, फुलवरिया प्रखंड के मध्य विद्यालय, कररिया के विरुद्ध प्राप्त शिकायत को लेकर जांच करने पहुंचे डीइओ ने विद्यालय में पोशाक, एमडीएम में व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी पायी. इसको लेकर उन्होंने प्रधानाध्यापक से जवाब तलब किया है.

Next Article

Exit mobile version